पटना, जून 13 -- समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए वर्ष 2010 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगा और मिशन 225 का लक्ष्य आसानी से प्राप्त होगा। वे शुक्रवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए समावेशी विकास के कार्य किए गए हैं। विपक्ष पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे तक गहरे मतभेद और खींचतान हैं। इसके पहले उन्होंने विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक शिकायत पर त्वरित एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक...