बक्सर, सितम्बर 21 -- बक्सर, हिप्र। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर सीमावर्ती जिलों के दृष्टिगत निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में गूगल मीट के जरिए रविवार को सभी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिला गाजीपुर व बलिया और बिहार राज्य के भोजपुर व कैमूर से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। विचार-विमर्श के क्रम में शराब एवं अवैध हथियार की तस्करी संभावित स्थलों पर चेक पोस्ट स्थापित कर आवश्यक जांच करने के बिन्दु पर सहमति दी गई। वहीं गाजीपुर व बलिया के अधिकारियों द्वारा बिहार विधान सभा निर्वाचन के दौरान आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह, एसपी शुभम आर्य, एडीएम अरूण कुमार सिंह, मद्य निषेध अधीक्षक, सदर एसडीओ अविनाश क...