पटना, फरवरी 21 -- राजद अगले विधानसभा चुनाव में किसी नेता की सिफारिश पर किसी को टिकट नहीं देगा। जनता के बीच रहने वाले और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की विचारधारा को मजबूत करने वालों को ही में टिकट दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पटना जिला के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जीतने वाले तथा सबको साथ लेकर चलने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय श्रीकृष्ण स्मारक भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में राजद के पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें जिला से लेकर पंचायत एवं वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके साथ ही तेजस्वी य...