बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव में जिले की सात सीटों पर खड़े 73 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 14 नवंबर को होगा। शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों बछवाड़ा, तेघड़ा, चेरियाबरियारपुर, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय और बखरी के मतों की गिनती प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल मतगणना के लिए निर्धारित है। बताया गया है कि मतगणना शुरू होने के दो घंटे के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। वहां दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से हर ...