पटना, सितम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर गौ सेवकों को निर्दलीय उम्मीदवार उतारा जाएगा। उम्मीदवारों के नाम नामांकन के पूरा होने के बाद बताया जाएगा। चुनाव में इन सेवकों को वैसे मतदाता अपना वोट देंगे जो गौ हत्या के खिलाफ हैं। देश में कहीं भी अब तक गौ हत्या रोकने के मुद्दे पर वोट नहीं दिया गया है। पहली बार बिहार में ऐसा होगा। यह बातें शुक्रवार को पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण के बाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पत्रकारों से कही। कहा कि हम राजनीतिक पार्टी नहीं है और बनना भी नहीं है। गौ मतदाताओं का वोट देखने के बाद पार्टियों को हमारी बातें सुननी पड़ेगी। देश में गौ प्रतिष्ठा आंदोलन चल रहा है। हम गारंटी चाहते हैं कि गौ हत्या सरकारें बंद करें। इस...