गया, जुलाई 20 -- वैश्य समाज की सभी उपजातियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई। शहर के गोलपत्थर स्थित वर्णवाल सेवा सदन में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर वैश्यों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ई. सुन्दर साहू ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि गयाजी नगर के वैश्य मतदाता विधानसभा चुनाव में वैश्य उम्मीदवार को ही मतदान करेंगे, चाहे वह जिस भी दल से हो। निर्णय हुआ कि मगध प्रमंडल के वैश्यों को जागरूक करने के लिए 10 अगस्त को बोधगया के संस्कृति भवन में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। वैश्यों को आमंत्रित करने के लिए वैश्य चेतना रथ प्रत्येक प्रखण्डों का दौरा करेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 21 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया गया। संयोजक मंडल के मुख्य सदस्यों में स...