समस्तीपुर, मई 23 -- रोसड़ा। भाजपा जिला उत्तरी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए भारी बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी। एनडीए ने इस बार 225 सीट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने अपने संबोधन में पीएम और सीएम के लोक कल्याणकारी विकास योजनाओं के लाभ को बूथ स्तर पर घर-घर पहुंचाने का आवाह्न कार्यकर्ताओं से किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में उत्तरी जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों के लोगों को जोड़कर सशक्त करते हुए जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का पताका लहराने का आवाह्न किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, जिला के प्रथम जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास राय सहित अन्य मंचासीन नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर ...