भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी और गठबंधन की हर सीट पर जीत सुनिश्चित करेगी। भागलपुर सीट पर भाजपा के कोई कार्यकर्ता ही लड़ेंगे और उनकी जीत तय होगी। शाहनवाज रविवार को प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम के तहत भागलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन्द्र और राज्य के बजट के फायदे बता रहे थे। शाहनवाज ने कहा है कि भागलपुर को दो हवाई अड्डा मिला, एनटीपीसी का नया पावर प्रोजेक्ट, कटरिया- विक्रमशिला पुल, विक्रमशिला केन्द्रीय विवि, एक्सप्रेस वे सहित कई सौगातें मिली हैं। निश्चित रूप से विस चुनाव में ये मायने रखेगा। इसका क्रेडिट पीएम, सीएम, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और भागलपुर की जनता को है। कोई अकेले इसका क्रेडिट न ले। भागलपुर विस से प्रत्याशी होने की...