बेगुसराय, मार्च 7 -- बीहट। भाजपा नेता बेगूसराय निवासी अमरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल से उनके सरकारी आवास पर पुष्प गुच्छ सौंपकर शिष्टाचार मुलाकात की। श्रीसिंह ने कहा कि डा. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। राज्य के समग्र विकास के लिए बिहार में फिर से एनडीए सरकार की जरूरत है। एनडीए कार्यकर्ता केन्द्र की मोदी व बिहार की नीतिश सरकार की उपलब्धियों तथा बेहतर बिहार के विजन के साथ इस बार चुनाव मैदान में उतरेंगे। श्रीसिंह ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा। एनडीए कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में जुट गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...