सीवान, अक्टूबर 12 -- मैरवा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। बीडीओ संदीप सौरभ ने शनिवार को बीएलओ के साथ बैठक किया। मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी,प्रपत्र 12 डी,मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा और ईआरओ नेट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बीएलओ को विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में उनकी भागीदारी को अहम बताया। विधानसभा चुनाव में मतदाता पर्ची चुनाव के आठ दिन पहले आ सकता है। सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। लापरवाही बरतने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई होगी।आरओ नेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह प्लेटफॉर्म चुनाव के दौरान निगरानी,वोटर मैनेजमेंट,कम्युनिकेशन और रिपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल होगा। यह मौजूदा सभी डिजिटल टूल्स को एक साथ इंटिग्रेट करता ...