भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के आदेश पर शुक्रवार को समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब नवनियुक्त शिक्षकों की सूची और उनके बैंक खाता संख्या एनआईसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने एसडीओ को उन बूथों का पता लगाकर सर्वे कराने को कहा, जहां बीते वर्ष कम वोट पड़े थे। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ईआरओ और एईआरओ की सूची अद्यतन की जानी है। इसलिए जिन प...