बगहा, नवम्बर 5 -- नरकटियागंज। विधानसभा चुनाव में मृतप्राय: हो चुके अनेक रिश्ते अब जिंदा होने लगे हैं। इस चुनाव में दादा तथा नाना के ममहर और ससुराल जैसे रिश्ते भी जीवंत हो रहे हैं। पत्नी के भूले बिसरे रिश्तेदारों की भी खोज की जा रही है ताकि वोट बैंक मजबूत किया जा सकें। बात यहीं तक सीमित नहीं है। प्रत्याशी अपने परिचितों तथा समर्थकों के पुराने रिश्तों की भी पड़ताल कर रहे हैं ताकि हर गांव,हर टोले और मोहल्लों में अपनी पकड़ मजबूत बना सकें। एक प्रत्याशी के समर्थक ने बताया कि वर्षों पहले दफन हो चुके रिश्तों को न सिर्फ जीवंत किया जा रहा है जबकि सभी रिश्तेदारों की सूची बनाई जा रही है। साथ ही उनके करीबियों की पड़ताल करते हुए उन्हें चुनाव में एक्टिव किया जा रहा है। उधर,जानकारों का कहना है कि इस चुनाव में सभी दलों के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ साथ रिश...