पटना, अगस्त 31 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कानू समाज को उचित भागीदारी दी जाएगी। सरकार बनने पर बोर्ड-आयोग में भी स्थान दिया जाएगा। रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कानू महारैली में तेजस्वी ने कहा कि वैश्य समाज को राजद ने हमेशा सम्मान दिया है। रामचंद्र पूर्वे नौ साल तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। राज्यसभा में नेता प्रेम गुप्ता वैश्य समाज से ही हैं। तेजस्वी ने कहा कि वैश्य समाज इस सरकार में सुरक्षित नहीं हैं। घर-दुकान में घुसकर हमला किया जा रहा है। भाजपा ने कानू समाज को ठगा है। सरकार अचेत अवस्था में है। 20 साल पुराना इस खटारा सरकार को बदलने का समय आ गया है। इस सरकार में कोई विजन नहीं है। हमारी घोषणाओं का नकल किया जा रहा है। आपको तय करना है कि आपको डुप्लीकेट और चीट करने वाला चाहिए या ऑरिज...