बेगुसराय, जुलाई 18 -- बेगूसराय। कांग्रेस पार्टी जिस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार देने जा रही है, वैसे 58 क्षेत्रों में राज्य से बाहर के पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस प्रकार इशारे में मटिहानी सीट पर कांग्रेस का दावा ठोका। ये बातें कांग्रेस पर्यवेक्षक पंकज उपाध्याय ने मटिहानी गांव में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों, मंडल एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में कहीं। दूसरे पर्यवेक्षक गर्वित सिंघवी ने कहा कि आने वाला समय आम जनों का होगा। मोदी-शाह व नीतीश-सम्राट की हिटलरशाही का अंत होना निश्चित है। जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने सघन मतदाता पुनरीक्षण को अघोधित एनआरसी बताया। मौके पर बीपीसीसी सदस्य केडी हिमांशु, रामविलास सिंह, सुबोध कुमार, लखन पासवान, हारून रसीद खान, राजदेव सिंह, राजेंद्र चौधरी राजेश, फु...