मोतिहारी, अक्टूबर 19 -- घोड़ासहन,निप्र। विधान सभा चुनाव को स्वच्छ,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया लछमिनिया टोला स्थित बीओपी पर शनिवार को समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नेपाल सशस्त्र बल के रौतहट डीएसपी दीपेन्द्र थापा,नेपाल राष्ट्र के विभिन्न चौकियों के सब इंस्पेक्टर बीरेन्द्र यादव,धनबहादुर नाथ,जोखू साह,युगेश यादव,निरंजन यादव,विवेक यादव,रामू महतो लोकेन्द्र,भारतीय क्षेत्र एसएसबी के सेनानायक प्रफुल्ल कुमार,उपसेनानायक राजनन्दन सिंह, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ,झरोखर थानाध्यक्ष मो.असलम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे। इस क्रम में दोनों देशों के अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों की कारगुजारियों पर नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ में एक दूसरे को सहयोग देने का निर्णय लिया गया। चुनाव के द...