बगहा, अक्टूबर 7 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में कुल 26,10,482 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें से 13,94,521 पुरुष और 12,15,871 महिला मतदाता हैं। इनमें 90 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गयी है। मतदाताओं में इस बार वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र से 3,29,764 मतदाता वोट करेंगे, जिनमें 176534 पुरुष और 153215 महिला मतदाता शामिल हैं। रामनगर विधानसभा क्षेत्र से 2,97,949 मतदाता वोट देंगे जिनमें 158407 पुरुष और 139535 महिला मतदाता शामिल हैं। नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र से 2,76,374 मतदाता वोट करेंगे जिनमें 148204 पुरुष और 128159 महिला मतदान शामिल हैं। बगहा विधानसभा क्षेत्र से 3,16,629 मतदाता वोट करेंगे जिनमें 167388 पुरुष और 149224 महिला मतदाता शामिल हैं। लौरिया विधानसभा क्षेत्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.