सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही क्षेत्र में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। वर्ष 2026 के अक्टूबर-नवंबर में संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों का दौर शुरू कर दिया है। इस बार चुनाव कई नई तकनीकी और प्रशासनिक बदलावों के साथ होगा। जिसमें सबसे प्रमुख होगा पहली बार छह पदों के लिए एक ही मल्टी-पोस्ट ईवीएम का इस्तेमाल। प्रखंड निर्वाची पदाधिकरी सह बीडीओ भगवान झा ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य इन सभी छ: पदों के लिए मतदाता एक ही मशीन का उपयोग करेंगे। बताया कि इस खास इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट एक ही होगी। जबकि अलग-अलग बैलेट यूनिट अलग-अलग पदों के लिए काम करेंगी। जिससे मतदान प्रक्रिया ...