भभुआ, अक्टूबर 29 -- शहर के कचहरी पथ में स्थित प्लस टू हाई स्कूल में प्रशिक्षण का किया जाएगा आयोजन कैमूर के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारियों का दो पालियों में होगा प्रशिक्षण ग्राफिक 01 नवंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण 04 नवंबर को प्रशिक्षण होगा संपन्न भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त अफसरों को एक नवंबर से द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर कैमूर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र 203 रामगढ़, 204 मोहनियां (अनुसूचित जाति), 205 भभुआ तथा 206 चैनपुर के मतदान प्रक्रिया संचालन के लिए ड्यूटी करनेवाले मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को 4 नवंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शहर के कचहरी पथ में स्थित प्लस टू विद्यालय में दो पालियों में संपन्न होगा। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक...