भभुआ, मई 23 -- भगवानपुर। प्रखंड के मनरेगा भवन के सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। बीडीओ श्रेया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में प्रशिक्षक हरि जी, विनय कुमार भारती व संजय मिश्रा ने 36 बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, विलोपित करने आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशिक्षण दिया गया। खराब चापाकलों की मरम्मत में आई तेजी भगवानपुर। प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक के बाद क्षेत्र में पीएचईडी के चापाकलों की मरम्मत में जब तेजी आई, तो स्कूलों के बाद सार्वजनिक स्थलों के चापाकल भी ठीक होने लगे। संवेदक ने बताया कि जिला प्रशासन से चापाकल मरम्मत करने का जो लक्ष्य मिला था, उसे पूरा कर लिया गया। फिर से मरम्मत के लक्ष्य की सूची ठेकेदार को ज...