जमुई, अक्टूबर 13 -- झाझा, निज संवाददाता। गुंडा पंजी के पात्र बने संदिग्द्ध तत्वों की रविवार को पुलिस द्वारा परेड कराई गई। झाझा पुलिस अनुमंडल के झाझा, सोनो एवं चरकापत्थर थानों में चली गुंडा परेड की उक्त कवायद झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार की निगहबानी में हुई। मौके पर संबंधित थानों के अध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। परेड के क्रम में एक बार फिर पुलिस द्वारा गुंडा रजिस्टर में दर्ज उक्त तत्वों को विधानसभा चुनाव के पूर्व या उस दौरान उपद्रव, अशांति समेत किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवांछित हरकत न करने और न ही ऐसी किसी हरकत में शामिल होने की सख्त चेतावनी दी। उन्हें यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि वे पुलिस की रडार पर हैं इसलिए ऐसे किसी भी तरह के दुस्साहस का प्रयास तक नहीं करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई तय है। बताने की जरूरत नहीं कि विधा...