अररिया, अक्टूबर 16 -- फोरलेन पर तीन शिफ्ट में 24 घंटे चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज विधानसभा में होने वाले चुनाव के मद्देनजर नरपतगंज क्षेत्र के सीमावर्ती एरिया समेत फोरलेन हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नरपतगंज थाना चौक के सामने फोरलेन पर तीन शिफ्ट में चेकिंग पॉइंट बनाकर 24 घंटे वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान जहां चौपाइयां वाहन समेत दोपहिया वाहन की सघन जांच की जा रही है। वहीं फोरलेन चेकपोस्ट पर अर्द्धसैनिक बल सुरक्षा चेक पोस्ट पर तैनात किए गए हैं। नरपतगंज क्षेत्र से सटे सुपौल सीमा से होकर आने जाने वाली हर गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है। नरपतगंज फोरलेन समेत क्षेत्र के नाथपुर, पिठौरा, मिरदौल, फतेहपुर एवं मधुरा साइफन के समीप चेकिंग पॉइंट बनाया गया है। चुनाव को लेकर जहां रात में खासकर संदि...