भभुआ, मई 16 -- युवक 17 वर्ष की उम्र में भी नाम जोड़वाने के लिए कर सकते हैं आवेदन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाताओं के बारे में दी गई जानकारी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को यह बताया गया कि 1 जनवरी 2025 के आधार पर 7 जनवरी को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इसमें महिला मतदाताओं की कुल संख्या 577752 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 628493 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या चार है। जिले में कुल मतदाता की संख्या 1206249 है। राजनीतिक दलों को यह ...