गोपालगंज, सितम्बर 9 -- उचकागांव, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में कराने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टर में तैनात पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की निगरानी कर कुंडली तैयार करने में जुटे हैं। इसमें ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने पूर्व में चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बिगाड़ने, चुनाव प्रभावित करने या हिंसक घटना को अंजाम देने की कोशिश की हो। पुलिस टीम वैसे लोगों का भी डेटा तैयार कर रही है, जो शराब या अन्य आपराधिक मामलों में कोर्ट से जमानत पर बाहर निकले हुए हैं। मालूम हो कि उचकागांव प्रखंड के बंकीखाल, बलेसरा, त्रिलोकपुर और जमसड़ पंचायत हथुआ विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जबकि उचकागांव, बैरिया दुर्ग, छोटका सांखे, हरपुर, परसौनी खास, नवादा परस...