गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- विजयीपुर l एक संवाददाता विधान सभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र में यूपी सीमा के समीप पांच जांच चौकी बनायी गयी है। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि इन चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच की जा रही है। वाहन सहित उसपर सवार लोगों की तलाशी ली जा रही है। उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य रूप से शराब, हथियार, अन्य मादक पदार्थ और अधिक राशि के आवागमन व तस्करी पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। थाना क्षेत्र के डिघवां सरेयां, पगरा,धुसवां चौराहा, हाहा पुल, हंकारपुर में जांच चौकी बनायी गयी है। यहां दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...