मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला वाहन कोषांग का गठन किया है। इसमें नगर आयुक्त को वाहन कोषांग सह वाहन सेल का वरीय प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है। वहीं, डीटीओ को सेल सह कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया है। इसके अलावा कर्मियों की भी तैनाती की है। डीएम ने कहा है कि कोषांग आगामी विधानसभा चुनाव के संचालन में अपनी भूमिका आयोग के निर्देश के अनुरूप निभाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...