सीवान, अक्टूबर 18 -- मैरवा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अवैध गतिविधि न हो, इसके लिए रेल प्रशासन और पुलिस सतर्क मोड में हैं। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम लगातार ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर जांच कर रही है।सूत्रों के अनुसार, बुधवार को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आठ बोतल विदेशी शराब बरामद की गई थी। माना जा रहा है कि यूपी से शराब कारोबारी ट्रेन के जरिए बिहार में शराब की खेप भेजने की फिराक में हैं। शराबबंदी लागू होने के बावजूद चुनावी माहौल में मुनाफा कमाने की कोशिशें बढ़ी हैं।आरपीएफ प्रभारी शिव प्रसाद तिवारी ने बताया कि यूपी से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। हर ट्रेन की बोगियों में लावारिस या संदिग्ध बैगों की जांच की जा रही ...