लखीसराय, जुलाई 1 -- रामगढ़ चौक , एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर सोमवार को वीडियो गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ आवश्यक बैठक की गई जहां बैठक में वीडियो ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं जिसमें पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल करना है और अपात्र व्यक्ति सूची में नहीं रहेंगे जिसको लेकर सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। वीडियो ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...