सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय के विमर्श कक्ष में जिला नर्विाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर बैठक हुई। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, नर्विाचक निबंधन पदाधिकारीगण तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल थे। जिसमें मतदाता सूची की शुद्धता, नये मतदाताओं के नामों का समावेश, मृत एवं दोहराव वाले नामों की विलोपन, स्थानांतरण से संबंधित प्रवष्टियिों आदि विषयों पर वस्तिृत चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। उन्होंने राजनीतिक दलों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील किया। चार राजनीतिक दल ही अबतक किए बीएलए की नियुक्ति : जिला उप नर्विाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया क...