मोतिहारी, नवम्बर 8 -- मोतिहारी, निसं। 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस की सक्रियता काफी बढ गई है। चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त कराने को लेकर लगातार पुलिस निगरानी रख रही है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्र में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस के साथ सीएपीएफ की टीम फ्लैग मार्च में शामिल थी। जिले में अन्य जिलों से भी भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है। अर्द्ध सैनिक बलों की और भी कंपनी जिले में पहुंच गई है। वीआईपी समर्थक के घर छापेमारी डुमरियाघाट। केसरिया विधानसभा के वीआईपी प्रत्याशी वरूण विजय के समर्थक अमरेन्द्र सिंह के घर पर शनिवार की संध्या पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को रामपुर खजुरिया स्थित श्री सिंह के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा। थानाध्य...