अररिया, अक्टूबर 19 -- सिकटी। एक संवाददाता विधान सभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाये गये चेकिंग सेंटर पर तैनात सिकटी पुलिस व केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों द्वारा आवाजाही करने वाले हर वाहन सहित मुसाफिरों की सघन जांच की जा रही है। इस दौरान मोटरसाइकिल के अलावे चौपहिया वाहन व व्यापारिक वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है। इसके अलावे गठित उड़न दस्ता दल द्वारा भी सिकटी प्रखंड क्षेत्र में वाहन की जांच की जा रही है, जहां वाहन व वाहन चालक का कागजात देखा जाता है। बिहार विधान सभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण शराब तस्कर, हथियार तस्कर व चुनाव में धन बल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए उड़न दस्ता ...