लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिले में ईवीएम, वी वी पेट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग की प्रक्रिया 28 मई से 7 जून तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जिला मुख्यालय के वेयर हाउस हॉल में आयोजित की जाएगी। इस कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी लखीसराय द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्य की सफलता को लेकर एफ एल सी कार्य प्रारंभ होने से पहले 23 मई को सभी राजनीती दल के जिलाध्यक्ष के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान हॉल में ईवीएम/वी वी पेट एफएलसी से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी दी जाऐगी। इसके साथ ही अन्य बिन्दुओं पर विचार किया जाऐगा। बैठक में मशीनों की...