बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मटिहानी व बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया। नामांकन का कार्य 10 अक्टूबर से ही शुरू हो चुका है। हालांकि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के लिए अबतक 11 व मटिहानी सीट से सात प्रत्याशियों ने एनआर कटा लिया है। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है। सभी निर्वाची अधिकारी की ओर से नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के लिए एनआर कटाने वालों में भाजपा से वर्तमान विधायक कुंदन कुमार, कांग्रेस से पूर्व विधायक अमिता भूषण समेत जनसुराज पार्टी से सुरेंद्र कुमार सहनी, बहुजन मुक्ति पार्टी से ...