भभुआ, अक्टूबर 8 -- कैमूर में 1484 पीठासीन पदाधिकारी व 157 सेक्टर अफसरों को मिलेंगे वाहन ईवीएम कलेक्शन, गश्त लगाने, चुनाव प्रेक्षक व अन्य अफसरों को चाहिए वाहन भारत निर्वाचन आयोग ने बड़े-छोटे वाहनों का किराया भी कर दिया है निर्धारित (पेज तीन या चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन चुनाव कार्य के लिए वाहनों का प्रबंध करने में जुट गया है। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में पारा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ी आने लगी है। सभी विधानसभा के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। उन्हें विधि-व्यवस्था संधारण में क्षेत्र भ्रमण के लिए अभी से वाहनों की जरूरत है। इसके अलावा जिले के सभी 1484 बूथों पर मतदान कराने जाने वाले चुनाव कर्मियों, गश्ती दल, चुनाव प्रेक्षक व ईवी...