भभुआ, जुलाई 26 -- दस साल पर पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनिधियों के पदों में होता है आरक्षण का बदलाव वर्ष 2026 में होनेवाले पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर लोग लगा रहे हैं कयास (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। वर्ष 2026 में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए आरक्षण कोटी में बदलाव का काम विधानसभा चुनाव के बाद प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है। अभी सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी विस चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए आरक्षण कोटी में बदलाव 10 वर्ष पर किया जाता है। वर्ष 2026 में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों से चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी व मतदाता कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग मुखिया, जिला परिषद सदस्...