पटना, सितम्बर 19 -- अगले पांच साल के अंदर चरणबद्ध तरीके से राज्य की सभी 8053 पंचायतों में विवाह मंडप का निर्माण होना है। इसमें से एक हजार पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण विधानसभा चुनाव के पहले शुरू होगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत पंचायतों में बनने वाले विवाह भवन में एकरूपता रहेगी। भवन की डिजाइन एकसमान होगी। इसका नक्शा एक सप्ताह के अंदर फाइनल हो जाएगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। पंचायती राज विभाग को विभिन्न जिलों से 310 पंचायतों में विवाह भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर दी गई है। विवाह भवन का निर्माण पंचायतों की सरकारी जमीन पर होगा। सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने पर किसी व्यक्ति की ओर से सरकार को दी गई दान वाली जमीन पर भवन बनेगा। एक विवाह मंडप भवन के निर्माण पर 50 लाख का प्रावधान किया गया है। इस प...