गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गणना कर्मी, पर्यवेक्षक और माइक्रो प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मी सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को बुधवार को जिलास्तर पर दिया जाएगा प्रशिक्षण भी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आगामी 14 नवंबर को जिले के छह विधानसभा सीटों बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट व बरौली के विधायक के चुनाव के लिए पड़े मतों की गिनती होगी। इस मतगणना में कुल 480 कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन विभाग के कार्मिक कोषांग ने गणना कर्मी, गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो प्रेक्षक के रूप में इन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। ये अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हॉल में तैनात रहेंगे। यहां आवंटित टेबल पर उपस्थित होकर ईवीएम से मतों की गिनती करेंगे। वहीं, इन प्रतिनियुक्त कर्मी, गणना पर्यवेक्षक और म...