बेगुसराय, नवम्बर 5 -- बखरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां 156 भवनों में 366 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी देते हुए एसडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी के साथ साथ पांच मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं एक अधिकारी के साथ चार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ जवानों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि डिस्पैच सेंटर पर कुल 15 काउंटर बनाए गए हैं। वहां से मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगा। इसके लिए मतदान केन्द्रों पर रोशनी के प्रबंध किए गए हैं। मतदान अवधि के समय चेक पोस्...