भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए इस बार 3420 वाहन का उपयोग होगा। इसके अलावा 10 प्रतिशत वाहनों को रिजर्व में रखा जाएगा। जिला परिवहन विभाग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों का आकलन की अनुमानित सूची तैयार कर ली गई है। मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार के नेतृत्व में सभी एडीटीओ, मोटर यान निरीक्षक, कर्मचारी सहित अन्यों के साथ बैठक की गई है। जिसमें सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वाहन मालिकों को तत्काल नोटिस भेजा जाए। साथ ही साथ अन्य तरीके से वाहन की उपलब्धता पूरी की जाए। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव में उपयोग होने वाले वाहन महिला आईटीआई कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्क होंगे। परिवहन विभाग के आकलन सूची के मुताबिक चुनाव म...