भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को बैठक की। इसमें भागलपुर के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कहा गया। बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने कोषांग के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। निर्वाचन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी को उनके कोषांग को कौन सी जानकारी देनी है और चुनाव के दौरान क्या-क्या किया जाना है। इससे संबंधित जानकारी नोडल पदाधिकारी द्वारा दी गई। डीएम ने अधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही 48 घंटे के...