आरा, नवम्बर 1 -- -निर्वाची पदाधिकारी और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्य संपन्न -पांच प्रतिशत ईवीएम मशीनों पर प्रति मशीन एक हजार वोट डालकर मॉक पोल किया गया आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के 2551 मतदान केंद्रों के लिए तीन हजार ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया। संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस कार्य को संपन्न किया गया। इस दौरान पांच प्रतिशत ईवीएम मशीनों पर प्रति मशीन एक हजार वोट डालकर मॉक पोल किया गया। सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग बनाये गये डिस्पैच सह कमीशनिंग सेंटर पर इस कार्य को पूरा किया गया। यह कार्य बीते 28 अक्टूबर मंगलवार से शुरू हुआ था। जिला उप निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर दास ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसा...