गोपालगंज, जून 19 -- - जिले में युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बनाने में जुटा है जिला निर्वाचन विभाग - बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चल रहा है मतदाता जागरूकता अभियान इंफो:- 06 विधानसभा क्षेत्र हैं गोपालगंज जिले में 20 लाख 54 हजार 820 हैं वर्तमान समय में मतदाता गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जिले में 20 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मंगलवार को जिला निर्वाचन विभाग ने यह जानकारी साझा की। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 16 जून 2025 तक कुल 20 लाख 54 हजार 820 मतदाता हैं। जिसमें 10 लाख 47 हजार 224 पुरुष, 10 लाख 7 हजार 517 महिला और 79 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ये मतदाता आगामी चुनाव में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के विधायक का चयन क...