गया, अक्टूबर 7 -- फतेहपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा संवेदनशील बूथों की सूची तैयार करने का निर्देश सभी सेक्टर अधिकारियों को दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने तथा कार्य में शिथिलता बरते जाने पर संबंधित सेक्टर अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखे जाने की भी चेतावनी दी गई है। विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को सेक्टर अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बीडीओ शशिभूषण साहू ने उन्हें यह निर्देश दिया है। बीडीओ ने बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, पानी, शेड, रैम्प आदि मूल सुविधाओं की व्यवस्था चुनाव तिथि से एक सप्ताह पहले तक हर हाल में करा लेने को...