गया, अक्टूबर 13 -- विधानसभा चुनाव की प्रक्रियाओं को पूरा कराने में पूरी मुश्तैदी के साथ प्रशासन जुट गया है। यहां दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर बीडीओ शशिभूषण साहू व सीओ अमिता सिंहा द्वारा फतेहपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर जाकर वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान जिन मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की कमी पाई जा रही है वहां शीघ्र ही इसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सिंह ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड के कठौतिया केवाल, नौडीहा झुरांग, सलैयाकला, धरहराकला, जयपुर, डुमरीचट्टी, पहाड़पुर पंचायतों में स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शेड शौचालय, रैंप व रास्ता आदि का अवलोकन किया जा रहा ...