गया, नवम्बर 2 -- विधानसभा चुनाव को निश्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर फतेहपुर प्रशासन काफी गंभीर है। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले 10 लोगों पर सीसीए (क्रिमिनल कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई है। ऐसे लोग चुनाव के दौरान जिला बदर होंगे। वैसे कुछ और लोगों को चिंहित कर सीसीए के तहत जिला बदर के लिए उनका नाम प्रस्तावित करने की तैयारी की जा रही है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के सात और गुरपा के तीन लोगों पर लगा सीसीए फतेहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार और गुरपा थानाध्यक्ष शिवनंदन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की पहचान कर उन्हें चिंहित किया जा रहा है। इसी के तहत अब तक दस लोगों को चिंहित कर उनके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गई है। इसमें फतेहपुर थाना क्षेत्र के सात और गुरपा थाना क्षेत्र के तीन लोगों ...