गया, अक्टूबर 16 -- विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए फतेहपुर थाना क्षेत्र के नक्सल और संवेदनशील इलाको में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। लगातार कॉबिंग ऑपरेशन, एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस बल और सीआईएसएफ बल ने बुधवार को भी इलाकों में एरिया डोमिनेशन के साथ ही क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया। बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश और वजीरगंज कैम्प के एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में फतेहपुर थाने की पुलिस और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित व संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। साथ ही इस दौरान जगह-जगह सघन जांच अभियान भी चलाया। इस दौरान एसडीपीओ सुनील कुम...