गया, नवम्बर 9 -- फतेहपुर प्रखंड में 11 नवंबर को चुनाव है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था की है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव होगा। फतेहपुर और गुरपा थाना क्षेत्र के सभी 245 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी। ताकि मतदाता निर्भीक हो मतदान केंद्र पर पहुंच अपना मतदान कर सकें। फतेहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार और गुरपा थानाध्यक्ष शिवनंदन कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पांच सुरक्षा बल के साथ जिला पुलिस बल व एक बिहार पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। चुनाव के दौरान चार स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रहेगी। प्रथम स्तर पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की गश्ती दल तैनात रहेगी, जबकि एक क्विक रिस्पान्स टीम (क्यूआरटी) क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। इसके अलावा अनु...