भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में भागलपुर में बूथों की संख्या बढ़ सकती है। अभी कुल 2,263 बूथ जिले में हैं। लेकिन नये नियमों के हिसाब से वर्गीकरण के बाद अब संख्या तीन हजार के पार हो जाएगी। चुनाव आयोग ने सभी जिलों को 1,200 वोटर पर एक बूथ बनाने को कहा है। पहले 1,400 वोटर पर जिले में 2,263 बूथ बनाए गए थे। इस बार बृहद अपार्टमेंट शृंखला वाले एरिया और कॉलोनियां में भी बूथ बनाने का आदेश मिला है। चुनाव आयोग ने वोट की रफ्तार बढ़ाने के लिए यह कवायद शुरू की है। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि नये सिरे से बूथों का वर्गीकरण करने की कार्रवाई चल रही है। नई कॉलोनियों का सर्वेक्षण कार्य भी चल रहा है। इधर, विस चुनाव नजदीक आते ही जिले के तमाम आर्म्स लाइसेंसधारियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। आर्म्स मजिस्...