मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जदयू के इमलीचट्टी स्थित जिला प्रधान कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को विशेष कार्यशाला हुई। इसमें जदयू के मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल ने प्रकोष्ठ के नेताओं को सोशल मीडिया के प्रयोग के गुर बताए। मंडल ने बताया कि मतदाताओं तक आसान पहुंच बनाने में कैसे आज के दौर में सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम बन चुका है। इसलिए हर किसी को इसके प्रयोग से परिचित होने की जरूरत है। कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका में होगा। इस साल के अंतिम तिमाही में होने वाले चुनाव व सरकार बनाने में यह अहम रोल निभाएगा। जिस पार्टी की पहुंच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अधिक होगी, उसे अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा। इसके पहले मंडल का स्वागत मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष अनीश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता...