गोपालगंज, नवम्बर 6 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान में मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। इस दौरान बुजुर्गों व पुरुषों के अलावा महिलाओं व युवाओं ने काफी उत्साह व उमंग के साथ विस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की उपस्थिति देखी गयी। यही कारण रहा और हर पल और घंटे मतदान का प्रतिशत बढ़ता ही चला गया। सुबह के सात बजे से लेकर अपराह्न के छह बजे तक शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। वहीं, सुचारू रूप से मतदान कराने को लेकर डीएम व एसपी भी लगातार निगरानी करते दिखे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी न...