गया, अगस्त 7 -- शहर के एक सभागार में गुरुवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष नारायण मांझी ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ हम पार्टी की भागीदारी बूथ स्तर तक मजबूत होगी। उन्होंने दावा किया कि गया जी सहित मगध प्रमंडल की सभी सीटों पर एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता पूरी मजबूती से जुटेंगे। सभा में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चार जिला प्रवक्ताओं की नियुक्ति की घोषणा की गई। नियुक्त प्रवक्ताओं में दिवाकर सिंह (खरहरी, मानपुर), सुधीर यादव (छोटकी पड़रिया, बोधगया), रामस्नेही मांझी (मऊ, टिकारी) और सुषमा कुमारी (लखनपुरा, गया) शामिल हैं। मंच पर सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में आगामी प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी...